देवरिया। भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना, जल ही जीवन है योजनाओं के तहत प्रत्येक ग्राम सभाओं, नगर पालिका, नगर पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज देवरिया जनपद के विकास भवन प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी, प्रत्युष पाण्डेय, आईएएस और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जय सिंह, आईआईएस ने हरी झंडी दिखाकर आम जन मानस में जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को रवाना किया । यह प्रचार वाहन देवरिया जिले के प्रत्येक ग्राम सभाओं और नगर पंचायत में जाकर आम जनमानस को जागरूक करने का काम करेगी।
इसके माध्यम से बताया जाएगा की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ लेकर अपने घरों में सौर ऊर्जा इकाई लगाकर मुफ़्त में बिजली का लाभ लिया जा सकता है। इसके साथ ही साथ जल ही जीवन है मिशन के तहत किस तरह से पानी की बचत किया जाए और किस तरह से स्वच्छ पानी का प्रयोग कर स्वस्थ रहा जा सकता है, इसकी जानकारी दी जाएगी। प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि यह प्रचार वाहन देवरिया जिले के प्रत्येक ग्राम सभा और नगर पंचायत में गोष्टी कर, कैंप लगाकर प्रचार प्रचार करेंगी और जनमानस को जागरूक करने का काम करेगी। हमारा प्रयास है की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाकर उसका लाभ दिलाया जाएगा।
एग्री स्टारेक्स बिजनेस वर्ल्ड प्रा0लि0, उत्तर प्रदेश और एसएनपीके, ट्रेडर्स प्रा0 लि0, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का
प्रचार- प्रसार वाहन के माध्यम से भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की उक्त योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और आम जन को इसका लाभ दिलाने के लिए नामित किया गया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के इस पायलट प्रोजेक्ट और योजनाओं को प्रदेश सरकार के कार्य योजना के अनुरूप धरातल पर उतारने की पूरी कोशिश करेगी।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी, यूपी, नेडा, संजय तिवारी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग, वीके सिंह, प्रचार वाहन समन्वयक, मुनीब कुमार, नंदकिशोर, कृष्ण गोपाल, जितेंद्र मौर्या, संजीव यादव,साहित जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment