<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, September 9, 2024

आठ मंजिली बिल्डिंग में बैठकर वकील सुनेंगे फरियाद

- बस्ती की दीवानी कचहरी में तीन सौ वकीलों के लिए बनेंगे चौंबर 
- पीडब्ल्यूडी भवन खंड कर रहा सर्वे, मिलेगी फरियादियों व अधिवक्ताओं को सहूलियत

बस्ती। दीवानी कचहरी परिसर में अब आठ मंजिला भवन वकीलों के चौंबर के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए जमीन उपलब्ध हो गई है। जल्द ही सर्वे और इस्टीमेट आदि का कार्य पूरा कर प्रशासन को उपलब्ध करा दिया जाएगा। उसके बाद कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकीलों व मुअक्किलों को बेहतर सुविधा मिल जाएगी।
बस्ती कचहरी बहुत ही सघन हो चुका है। यहां कलेक्ट्रेट परिसर में जहां बड़ी संख्या में वकील व मुअक्किलों का जमावड़ा रहता है, वहीं वकीलों के चौंबर के नाम पर कुछ भी नहीं हो सका है। अधिकांश वकील झोपड़ियों में तख्ते रखकर वकालत करते हैं। यही नहीं यहां इतने वाहन खड़े हो जाते हैं कि पैदल निकल पाना मुश्किल हो जाता है।
सबसे बुरी स्थिति दीवानी कचहरी की है। यहां झोपड़ियों व टिनशेड के नीचे वकील अपना चौंबर बनाए हुए हैं। यहां जनपद न्यायालय व जिला प्रशासन की पहल पर कुछ चौंबर का निर्माण हुआ है तो कुछ निर्माणाधीन है। इसे विकसित करने के लिए आठ मंजिले भवन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जहां कुल 300 वकीलों के लिए चौंबर बनाया जाना है। वैसे तो अभी कार्यदायी संस्था नामित नहीं की गई है लेकिन पीडब्ल्यूडी भवन खंड के इंजीनियर शास्त्री चौक के निकट पीडब्ल्यूडी कार्यालय से लेकर दीवानी कचहरी चौराहे तक की जमीन का सर्वे कर रहे हैं और उसी अनुसार इस्टीमेट तैयार कर जनपद न्यायालय व जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएगा। इससे वकीलों के चौंबर उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हो जाएगा। 
- ग्राउंड फ्लोर पर होगी पार्किंग-कैंटीन
पीडब्ल्यूडी भवन खंड के साइट इंजीनियर आरपी चौधरी के अनुसार तकरीबन 50 करोड़ की लागत वाले लगभग ढाई सौ वर्ग मीटर जमीन पर आठ मंजिला भवन का निर्माण किया जाना है। जिसमें भू-तल पर वाहनों की पार्किंग व कैंटीन की सुविधा होगी। बाकी मंजिलों पर 300 अधिवक्ताओं के चौंबर बनेंगे।
- जमीन उपलब्ध, किया जा रहा सर्वे
वकीलों के चौंबर के लिए ग्राउंड फ्लोर को लेकर आठ मंजिला भवन का निर्माण किया जाना है। जमीन उपलब्ध हो गई है। सर्वे किया जा रहा है। जल्द ही इस्टीमेट भेजा जाएगा।
- अखिलेश सिंह, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी भवन खंड, बस्ती

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages