लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित ’स्वच्छता स्पोर्टस लीग’ में आज फुटसाल का मैच इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स व मैकेनिकल मैवरिक्स टीमों के मध्य खेला गया। फुटसाल मैच में मैकेनिकल मैवरिक्स ने शानदार खेलते हुए इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स को 2-1 से हरा दिया। मैकेनिकल मैवरिक्स की टीम की ओर से प्रशांत एवं अज़कर ने 01-01 गोल दागे तथा इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स की ओर से रंजीत कुमार ने 01 गोल किया।
इसी क्रम में गोण्डा स्थित सामुदायिक केन्द्र में स्कूली बच्चों के लिए खो-खो प्रतियोगिता का आयोजित की गयी। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment