हिन्दी का योगदान विषय पर हिन्दी वाक् प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 13 से 27 सितम्बर 2024 तक मनाये जाने वाले हिंदी पखवाड़ा के अन्तर्गत आज मंडल रेलवे चिकित्सालय, बादशाहनगर, लखनऊ में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीक्षा चौधरी की अध्यक्षता में विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार विश्वकर्मा, प्रोफेसर शोध एवं स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, जवाहरलाल नेहरू पी०जी० कॉलेज, बाराबंकी ने ’हिंदी की उपयोगिता, वर्तमान और भविष्य’ विषय पर अत्यंत ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मंडल रेल प्रबंधक का ’हिंदी दिवस संदेश-2024’ का वाचन किया तथा उपस्थित रेल कर्मियों को सरकारी कामकाज में यथासंभव शत-प्रतिशत हिंदी का प्रयोग-प्रसार करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर/वरिष्ठ अनुवादक ने किया। कार्यक्रम के अन्त में डॉ वी० के० पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इसी क्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउद्देशील हाल में वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक अंकित सचान की अध्यक्षता में स्वाधीनता आन्दोलन में हिन्दी का योगदान विषय पर हिन्दी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजभाषा अधिकारी सह मण्डल वित्त प्रबन्धक उमेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर रेलकर्मियों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment