- पूर्ति कार्यालय ने सात सितंबर तक ब्यौरा जमा करने की दी मोहलत
बस्ती। लोकसभा चुनाव में अधिकांश अधिकृत वाहनों का पूरा ब्यौरा न मिल पाने के कारण उनके किराए का भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने वाहन स्वामियों को चेतावनी जारी किया है कि वह अपना पूरा ब्यौरा तत्काल पूर्ति कार्यालय में जमा कर दें ताकि उनके भाड़े को उनके खातों में भेजा जा सके। इसके लिए सात सितंबर तक की समयावधि तय किया है। अन्यथा इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी। डीएसओ सत्यवीर सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सम्पन्न कराने के लिए प्राइवेट भारी वाहन जैसे बस, मिनी बस व हल्के वाहन जैसे बोलेरो आदि का प्रयोग किया गया था। 25 मई 2024 को जनपद में मतदान सम्पन्न हो गया लेकिन कुछ वाहन स्वामियों ने 27 मई 2024 तक वाहनों का लॉगबुक, बैंक खाता व अन्य विवरण नहीं उपलब्ध कराया है। लॉगबुक जमा किए जाने के लिए कई बार वाहनों के स्वामी व चालकों को मोबाइल के जरिए सूचित भी किया गया। बावजूद इसके अवशेष वाहन स्वामियों के स्तर से लॉगबुक व अन्य विवरण उपलब्ध न कराए जाने के कारण वाहनों के किराया भुगतान के लिए उनके विवरण को जिला निर्वाचन कार्यालय में नहीं भेजा जा पा रहा है। इधर एडीएम यानी कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को अवशेष वाहनों के किराए के भुगतान के लिए लॉगबुक तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment