बस्ती। जिले के महाराजगंज कस्बे में उस समय बवाल मच गया, जब हिंदू पक्ष के लोग मस्जिद बनाने के विरोध में सड़कों पर उतर गए। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी। हंगामे की ख़बर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की समझाने की कोशिश की। ये हंगामा घंटों तक चलता रहा है। काफी समझाने के बाद भी हिन्दू पक्ष मानने को तैयार नहीं था। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है। मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
ये पूरा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज क़स्बे का बताया जा रहा है। जहां हिन्दू पक्ष का आरोप है कि एक विशेष समुदाय के द्वारा मस्जिद बनाने की आड़ में ग्राम समाज की भूमि को कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। गांववालों को जैसे ही इसकी भनक लगी वो आग बबूला हो गए और सड़क पर उतर आए। देखते ही देखते काफी लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। हिन्दू पक्ष ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की।
- हिन्दू पक्ष ने की जमकर नारेबाजी
घटना की जानकारी होते ही कप्तानगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस बीच हिन्दू पक्ष का संख्या बल काफी अधिक होने की वजह से उन्होंने विवादित जमीन पर हो रहे निर्माण को गिरा दिया। पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी लोग नहीं माने और पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे। घंटों तक ये पूरा बवाल चलता रहा। काफी मान मनौव्वल के बाद भी हिंदू पक्ष के लोग नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ कई थानों की फोर्स गांव मे पहुंच गई।
देर रात तक इलाके में जमकर बवाल हुआ। जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव हैं। प्रशासन की ओर से एहतियात बरतते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालात फ़िलहाल काबू में है। पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है। पुलिस का कहना है कि पूरे विवाद की जाँच की जा रही है. आगे जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment