बस्ती। मंगलवार को सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की स्थान-स्थान पर पूजा के साथ भण्डारे और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी कड़ी में लघु सिंचाई विभाग डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ व बोरिंग टेक्निशियन संघ मण्डल द्वारा अधिशासी अभियन्ता सुभाष चन्द्र के संयोजन में ब्लाक रोड स्थित अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई खण्ड के कार्यालय पर विधि-विधान से हवन, यज्ञ, भण्डारे के साथ भगवान विश्वकर्मा पूजे गये। सुभाष चन्द ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण के देवता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरेश श्रीवास्तव, सुभाष पाण्डेय, राहुल श्रीवास्तव, सतीश पाण्डेय, आशीष शुक्ल, मिथिलेश श्रीवास्तव, अजय कुमार, विमल सिह, अभिलाष श्रीवास्तव, राम प्रकाश चौधरी, परविन्दर सिंह के साथ ही अनेक विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment