<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 18, 2024

गाँवो के विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार - अजय सिंह


बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह द्वारा आपका सेवक आपके द्वार अभियान के तहत जनता के बीच पहुंचकर सरकार की उपलब्धियां गिनाने और समस्याओं का निराकरण करने का कार्यक्रम लगातार जारी है। विधायक ने बुधवार को विक्रमजोत और परशुरामपुर ब्लॉक के देवकली, नगरा बदली, मेढाइया शुक्ल, रजवापुर और फरेंदा ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर वहां की जनता से मिले। चौपाल में उपस्थित किसान, दलित, महिला, बुजुर्ग, युवा सभी की समस्याओं से अवगत हुए। अधिकतर समस्याओं का मौके पर निराकरण किया तथा कई मामले में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। गांव के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं हैं जिससे गांव की तस्वीर बदल रही है। गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है। कहा कि देश की मोदी सरकार ने विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है। जिसकी सराहना पूरा विश्व कर रहा है। ।

  इस अवसर पर बद्री प्रसाद चौधरी, चिंताराम वर्मा, रंजीत वर्मा, राजकुमार वर्मा, विसई वर्मा, प्रमोद वर्मा, सजीवन वर्मा, काशीराम वर्मा, तन्ना शर्मा, रामसरन, कौशल्यानंद पाण्डेय, अमरपाल चौधरी, आशू सिंह, लल्ला दूबे, अजीत विश्वकर्मा, सचिन आर्या, शोभा चौधरी, रामपाल यादव, विपिन सिंह, सचिन सिंह, अनिल कोटेदार सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages