- गुरु के द्वारा ही जीवन में चलने की दिखाई जाती है राह - लक्ष्मीकांत पाण्डेय
- गुरु और शिष्य की परंपरा एक सनातन परंपरा है जीवन की प्रथम गुरु होती है माँ - अनिरुद्ध त्रिपाठी
बस्ती। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल द्वारा औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहार बाजार बस्ती में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर स्कूल के प्रबंधक सतीश सिंह, रिटायर प्रिंसिपल मारकंडेय सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, ब्योवृद्ध शिक्षक राम कृपाल दुबे, राम कुबेर दुबे द्वारा माल्यार्पण किया गया।
रोटरी क्लब के सचिव लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने कहा कि कहा कि गुरु का सम्मान भगवान के सम्मान के बराबर है गुरु के द्वारा ही जीवन में चलने की राह दिखाई जाती है। रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल शिक्षकों को सम्मानित करके अपना सम्मान बढ़ा रहा है।
अनिरुद्ध त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा की गुरु और शिष्य की परंपरा एक सनातन परंपरा है जीवन की प्रथम गुरु मां होती है। रिटायर प्रधानाचार्य मारकंडेय सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
रोटरी क्लब के द्वारा सम्मानित शिक्षक 90 वर्षीय राम कृपाल दुबे, राम कुबेर दुबे, मारकंडेय सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, शिवपूजन वर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रधानाचार्य समीर रंजन सिंह को सम्मान पत्र तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
प्रधानाचार्य समीर रंजन सिंह के द्वारा सम्मानित शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
स्कूल के छात्र सूरज तथा मोहम्मद कैफ द्वारा अपने गुरुओं का छायाचित्र बनाकर गुरु दक्षिणा के रूप में दिया।
इस अवसर पर क्लब के चार्टर अध्यक्ष मुनीरूद्दीन अहमद, रोटेरियन श्यामधर सोनी, रोटेरियन मनीष कुमार सिंह, अध्यापक अजय गौतम, हरि सिंह, वीरेंद्र यादव, अरविंद श्रीवास्तव, अमितेश सिंह, श्रीमती रितु सिंह, अंजू वर्मा, सुष्मिता वर्मा उपस्थित रहे।
आज इस अवसर पर क्लब के सदस्यों तथा सम्मानित शिक्षकों के द्वारा स्कूल में शुद्ध पेय जल के लिए आरओ प्लांट का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment