बस्ती। डिपो परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में रोडवेज के कर्मचारियों व अधिकारियों ने एआरएम आयुष भटनागर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। एआरएम ने उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का आश्वासन दिया।
रोडवेज कर्मियों में अपनी समस्याओं को लेकर उहापोह की स्थिति चल रही थी। जिसका निस्तारण नहीं हो पा रहा था। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय संरक्षक तिलक राम दूबे की अगुवाई में कर्मचारियों व अधिकारियों ने प्रशासनिक भवन में पहुंच कर एआरएम आयुष भटनागर से मुलाकात किया और सिसिलेवार समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में सीनियर फोरमैन चंदन लाल व वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सूबेदार सिंह की मौजूदगी में समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और उनके सुलझाने में अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कर्मचारी नेता कन्हैया सिंह, इंद्रजीत तिवारी, अभिनव श्रीवास्तव, अभिनव सिंह, सुशील गौड़, राम मणि चौबे, सत्यदेव मिश्रा व राजेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment