<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 4, 2024

demo-image

जी.वी.एम. कॉन्वेंट स्कूल में मनाया जा रहा “नेशनल न्यूट्रिशन वीक”

- बच्चों को पोस्टर, बैनर, भाषण एवं नुक्कड़ नाटकों के द्वारा दी जाती है पोषक तत्वों की जानकारी :  सन्तोष सिंह

IMG-20240903-WA0014

बस्ती। सितंबर माह का प्रथम सप्ताह पूरे देश में “नेशनल न्यूट्रिशन वीक” के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जी.वी.एम. कॉन्वेंट स्कूल के परिसर में “नेशनल न्यूट्रिशन वीक” मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत आज कार्बोहाइड्रेट्स एवं फैट डे मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जी.वी.एम. कॉन्वेंट स्कूल बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए विद्यालय “न्यूट्रिशन वीक” कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित करता है । इसमें बच्चों को पोस्टर, बैनर, भाषण एवं नुक्कड़ नाटकों के द्वारा भोजन में पाए जाने वाले आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाती है और बच्चों के स्वास्थ्य एवं सक्रिय बनाने में यह कार्यक्रम सफल रहा। आज कार्बोहाइड्रेट्स एवं फैट डे के अंतर्गत बच्चे कार्बोहाइड्रेट्स एवं फैट युक्त लंच लाए। बच्चों को इनके महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई । विज्ञान के शिक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बच्चों को “नेशनल न्यूट्रिशन वीक” के बारे में जानकारी दी एवं इनके महत्व के बारे में बताया।

इस अवसर पर राकेश, राजेश, शैलेंद्र, सुधांशु, विजय गुप्ता, निगहत, हिना, रागिनी, अनीता, शिवांगी, किरन, ममता, सावित्री, सुधीर, गिरीश, नमरा, सहित आज शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages