बस्ती। पिछले दो दिनों से कमिश्नरी परिसर में चल रहा पालिका पेंशनरों का धरना तीसरे दिन सोमवार कमिश्नर अखिलेश सिंह के आश्वासन पर समाप्त हो गया। कमिश्नर ने धरनारत नगर पालिका परिषद बस्ती पेंशनरों से बात की और सभी समस्याओं को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी बिंदुओं पर विचार कर कार्रवाई कराई जाएगी।
नगर निकाय कर्मचारियों व पेंशनरों की समस्या को लेकर नगर विकास सेवा मंच के अध्यक्ष सत्यदेव शुक्ला की अगुवाई में पेंशनरों ने सात सितंबर को धरना शुरू किया था। अध्यक्ष ने बताया कि अगले हफ्ते संयुक्त बैठक होगी जिसमें पेंशनरों, प्रभारी ईओ व नगर पालिका की चेयरपर्सन को बुलाया जाएगा। उसके बाद 20 सितंबर को अगली रणनीति की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर विनोद कुमार अग्रहरि, बजरंगबली, जमुना, अब्दुल सत्तार , प्रेमसिंह, जयप्रकाश सिंह, रामनरायण चौधरी,अनिल कुमार, ओमप्रकाश पांडेय, जगदीश व सर्वजीत चौधरी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment