<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, September 9, 2024

प्रबंधक द्वारा प्रताड़ना के शिकार अनुचार ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार


बस्ती। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेम नंदवंशी की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर भारत सिंह कृषि विद्यालय भारत नगर हरैया में तैनात अनुचर मनोज कुमार वर्मा को प्रबंधक द्वारा तरह तरह से प्रताड़ित किये जाने के मामले में ठोस व निर्णायक कार्यवाही की मांग किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि रामरक्षा वर्मा की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित पर दनके पुत्र मनोज कुमार वर्मा ने उक्त विद्यालय में अनुचर के पद पर दिसम्बर 2015 में कार्यभार ग्रहण किया।


प्रधानाध्यापक द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व इमानदारी से निभाते रहे। 2017 में अचानक प्रबंधक अजय सिंह का व्यवहार बदला और वे गाली गलौज पर उतर आये। इसकी सूचना विभाग में उच्चाधिकारियों को दी गई। अजय सिंह का कहना था कि किसी कीमत पर तुमको नौकरी नही करने देंगे। कहते थे विद्यालय से भगाकर ही दम लूंगा। प्रबंधक अजय सिंह ने मनोज कुमार वर्मा के सेवा समाप्ति का प्रस्ताव बनाकर बीएसए को भेज दिया। जांच करने पर प्रस्ताव फर्जी पाया गया। हाईकोर्ट के निर्देश पर 2018 में बीएसए ने प्रधानाध्यापक को दोषी पाते हुये मनोज को कार्यभार ग्रहण कराने का आदेश दिया और भविष्य में किसी भी कर्मचारी के साथ ऐसा व्यवहार न करने की हिदायत दी।

फिलहाल मनोज ने विद्यालय में पुनः कार्यभार ग्रहण कर लिया। 2024 में बहन की शादी के लिये मनोज के आग्रह पर प्रबंधक ने अवकाश स्वीकृत किया। जिसमे 6 फरवरी 24 को लिक, 13 को शादी और 15 को विदाई तय थी। समारोह समाप्त होने के उपरान्त विद्यालय कार्यभार ग्रहण करने गये तो प्रबंधक ने ज्वाइन नही कराया। प्रबंधक ने पूर्व में स्वीकृत अवकाश का प्रार्थना पत्र फाड़कर फेंक दिया। अब मनोज के सामने परिवार का भरण पोषण बड़ी चुनौती है। ज्ञापन में मांग की गई है प्रकरण का सम्यक निस्तारण किया जाये और अनुचर मनोज का दूसरे विद्यालय में स्थानान्तरण कर दिया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में रामसुमेर यादव, चन्द्रिका प्रसाद, हृदय गौतम, बुद्धप्रिय पासवान, भूपेन्द्र चौधरी, रिफाकत अली, आरके आरतियन, प्रदीप वर्मा, गोलू वर्मा, रामकिशोर ठाकुर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages