भोपाल। केंद्र ने बुधवार को सोयाबीन पर एमएसपी बढ़ाकर 4,892 रुपये प्रति क्विंटल करने के मध्य प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कैबिनेट की मंजूरी के 24 घंटे के भीतर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मोहन यादव कैबिनेट ने मंगलवार को नई एमएसपी पर फैसला कर केंद्र सरकार को भेज दिया। चौहान ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कृषि और किसान कल्याण पीएम मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों की सेवा करना हमारे लिए भगवान की पूजा करने जैसा है।
चौहान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एमपी के किसान चिंतित थे कि सोयाबीन एमएसपी से नीचे बिक रहा है। इससे पहले, हमने महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदने की अनुमति दी थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कल रात मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सोयाबीन को एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव आया था। हमने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मध्य प्रदेश के किसान चिंता न करें, सोयाबीन एमएसपी दरों पर खरीदा जाएगा। की पूरी कीमत किसानों की मेहनत का फल भी मिलेगा, ये खरीदी भी मध्य प्रदेश में होगी।
गौरतलब है कि एमपी में किसान सोयाबीन की कीमत 6,000 रुपये तक बढ़ाने और एमएसपी पर खरीदने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस भी इस मुद्दे को उठाने के लिए सड़कों पर उतरने की बात कर रही है। विपक्षी दल ने 20 सितंबर को सभी जिलों में किसान न्याय यात्रा और ट्रैक्टर रैली आयोजित करने की घोषणा की है। हालांकि, मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सीएम यादव ने कैबिनेट में अच्छा फैसला लिया है।
No comments:
Post a Comment