भीटी (अम्बेडकरनगर)। आई.एस.ए. युवा विकास समिति द्वारा जिलाधिकारी अविनाश सिंह के नेतृत्व में एवं अधिशासी अभियंता सूरज वर्मा, सहायक अभियंता पवन कुमार के मार्गदर्शन में जनपद के भीटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत केवारी परमानंदपुर मे जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर ग्रामवासियों को संस्था के टीम लीडर प्रशान्त द्विवेदी द्वारा जल जीवन मिशन के मुख्य उद्देश्यों के, जैसे ग्रामीण समुदायों के जीवन स्तर में सुधार, जल जनित बीमारियों से बचाव, महिलाओं में जल प्रबंधन कैसे करें, जल संरक्षण के लिए समुचित प्रयास, पेयजल स्रोतों को कैसे बेहतर बनाया जाए व गंदे पानी को साफ करके इसका फिर से कैसे इस्तेमाल किया जाए, बारे में विस्तार से बताया गया।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों को जल जीवन मिशन के आदर्श वाक्य, "कोई भी छूट न जाए", को परिभाषित करते हुये बताया गया कि जल जीवन मिशन यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक परिवार को, चाहे उसकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, पीने के पानी की सुविधा मिले। भारत सरकार के जल जीवन मिशन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर पर्याप्त मात्रा में निर्धारित गुणवत्ता वाला पेयजल आपूर्ति हो, जिससे ग्रामीण समुदायों के जीवन स्तर में सुधार हो सके। इस मौके पर ग्राम पंचायत केवारी परमानंदपुर के ग्राम प्रधान श्री अतुल सिंह जी, संस्था के को-ऑर्डिनेटर सर्वेश त्रिपाठी और अर्जुन कुमार के साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment