<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 18, 2024

असामान्य होकर सामान्य जीवन जीना बहुत ही कठिन है जो सबके बस की बात नहीं है - नरेन्द्र श्रीवास्तव


बस्ती ।
आज के समय मे असामान्य होकर सामान्य जीवन जीना बहुत ही कठिन है जो सबके बस की बात नहीं है ऐसा कार्य कोई विरले व्यक्ति ही कर सकता है। ये उद्गागर पूर्व सूचना आयुक्त नरेन्द्र श्रीवास्तव ने पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकार स्व0 अनिल श्रीवास्तव की चौथी पुण्यतिथि पर व्यक्त किया।
प्रेस क्लब के सभागार मे पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकार स्व0
अनिल कुमार श्रीवास्तव की पुण्यतिथि के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि
सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि स्व0 अनिल कुमार श्रीवास्तव का जीवन एक पाठशाला है जो की अत्यन्त पवित्र है पत्रकारिता हो या सामाजिक जीवन उनका कोई भी शत्रु नहीं रहा उनके मन मे जहां बड़ो के प्रति आदर था वहीं छोटों के भी प्रति अपनापन और लगाव रहा। वो सबको साथ लेकर चलते थे जिसका परिणाम है कि आज उनके चौथे पुण्य तिथि पर इतने सारे लोग एकत्र होकर उनके बारे मे अच्छे-अच्छे विचार और उनसी जुड़ी यादें साझा कर रहे है।
 उन्होने कहा कि आज के समय काल मे जब लोगो के पास थोड़ी सी भी समृद्वि
या यश की प्राप्ति होती है तो वो अपने आप को सामाज से आगे मानने लगते है
और आम अवाम से कट जाते है लेकिन अनिल कुमार श्रीवास्तव एक ऐसे व्यक्तिव्व रहे जो कि प्रशासन से लेकर आमजन गांव,गरीब,किसान सबसे जुड़े रहे जो कि सबके बस की बात नहीं है। हम सभी लोगो को उनके जीवन से एक सबक लेना चाहिए कि किस प्रकार से हम पत्रकारिता को एक मिशन के रूप मे आज भी चला सकते है। पत्रकार का कर्तव्य है कि समाज को स्वच्छ और सुन्दर बनाने मे अपना अहम योगदान प्रदान करें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी
ने कहा कि स्व0 अनिल कुमार श्रीवास्तव का स्नेह हमें सदैव मिलता रहा है
उनका जीवन अत्यन्त सरल और सादगी पूर्ण था खबरो के प्रति वो अतयन्त सजग थे खबर और अफवाह का वो विशलेषण बा खूबी कर लेते थे शायद ही कोई उनका स्थान ले पाये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय
ने कहा कि स्व0 अनिल कुमार श्रीवास्तव जैसा व्यक्ति पत्रकारिता और
सामाजिक क्षेत्र मे मेरे जीवन काल मे अभी तक कोई दूसरा नहीं मिला वो सभी
को सम्मान देना और उनसे सम्मान प्राप्त करना दोनो जानते थे अपनो के दुख
मे चट्टान की तरह खड़े हो जाते थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित अनिरूद्व कुमार त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा महेश कुमार शुक्ल, वरिष्ठ साहित्यकार रामनरेश सिंह मन्जुल, वरिष्ठ समाज सेवक जगदीश शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार जयन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि अनिल कुमार श्रीवास्तव, सदर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार मजहर आजाद, डुमरियागंज के अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नरायण पाण्डेय ने स्व0 अनिल श्रीवास्तव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक के0के0 तिवारी, पूर्व सहायक सूचना निदेशक दशरथ प्रसाद यादव, वरिष्ठ पत्रकार आलोक त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार जगवीर सिंह, राम कृष्ण लाल जगमग, प्रेस क्लब के महामन्त्री महेन्द्र तिवारी, वृहस्पति कुमार पाण्डेय, मनमोहन काजू, अचर्ना श्रीवास्तव सहित अन्य लोगो ने भी सम्बोधित किया।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बीके पाण्डेय, सन्दीप गोयल, स्कन्द कुमार शुक्ल, संजय विश्वकर्मा, वशिष्ट पाण्डेय ,गौकरन नारानय पाण्डेय, सोहन सिंह, हरि ओम प्रकाश, विरेन्द्र पाण्डेय, सुनील कुमार पाण्डेय, राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र,अरूणेश श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

इसी क्रम मे स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे आर्युवैदिक एंव युनानी, होम्योपैथिक और एलोपैथ तथा नेत्र शिविर का कैम्प लगवाया गया जिसमे लगभग 314 लोगो का जांच पड़ताल किया गया और 398 लोगो मे निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।

अनिल कुमार श्रीवास्तव के चतुर्थ पुण्य तिथि पर 10 लोगो महेन्द्र तिवारी, अशुंल आनन्द, अमन श्रीवास्तव, डाक्टर अजीत श्रीवास्तव, सन्दीप शुक्ला, राम कुमार गुप्ता, लवकुश सिंह, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, सुदिृष्टि नारायन तिवारी, राजेश पाण्डेय ने रक्त दान करके रक्त दान जीवन दान के कार्यक्रम मे अपना अहम योगदान दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages