<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 18, 2024

एसपी से लगाया न्याय की गुहार


बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी हरीश चन्द्र पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय चन्द्रशेखर पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दबंगों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग किया है। पत्र में हरीश चन्द्र पाण्डेय ने कहा है कि गत 15 सितम्बर को जब वह अपने घर जा रहा था तो गांव के ही राहुल पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय राम भरोस, विनीत पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय, यशवीर पाण्डेय पुत्र विनीत पाण्डेय ने शव्वल व राड लेकर उसे बुरी तरह से मारा पीटा। घोरहटा निवासी गरूणेश शुक्ल ने किसी तरह से बीच बचाव कर उनकी जान बचायी। उक्त लोग आर.टी.आई., आई.जी.आर.एस. व झूठी तहरीर देकर लोगों को मुकदमों में फंसाने, परेशान करने का काम करते हैं इसलिये गांव के लोग विवाद में नहीं पड़ना चाहते।  उसने लालगंज थाने पर तहरीर दिया किन्तु पुलिस ने न तो डाक्टरी मुआइना कराया न मुकदमा दर्ज किया।
पत्र में हरीश चन्द्र पाण्डेय ने कहा है कि उससे विनीत पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय के खिलाफ तहरीर दिया था जिससे नाराज विनीत पाण्डेय ने उसके साथ ही कई लोगोें पर कट्टे से फायर व जान लेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। हरीश चन्द्र पाण्डेय ने मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages