बस्ती। शनिवार को नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया विजय आनन्द का शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष कुमार शुक्ल के नेतृत्व में स्वागत किया। शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को माला पहनाकर अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। सन्तोष कुमार ने उन्हें शिक्षकों के साथ ही विद्यालयों के समस्याओं की जानकारी देते हुये उसके प्रभावी निस्तारण का आग्रह किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द ने कहा कि शिक्षक अपने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे से करें जिससे कि बच्चों के शिक्षा को लेकर एक सकारात्मक शैक्षिक वातावरण का सृजन किया जा सके। शिक्षक शिक्षा का स्तर उठाने में सहयोग करें जिससे नौनिहाल बच्चों का भी भविष्य उज्जवल हो सके। ब्लॉक अध्यक्ष ने खंड शिक्षा अधिकारी से शिक्षण कार्य में सहयोग का आश्वासन देते हुए आग्रह किया कि शिक्षकों की लंबित समस्याओं का निराकरण किया जाए।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक शैलेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मंत्री प्रेम सागर, संयुक्त मंत्री मोहम्मद सलाम, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष उदय शंकर पांडे,लवकुश त्रिपाठी प्रमोद ओझा,राम भेज,नरेंद्र कुमार पांडेय,जगदंबा प्रसाद द्विवेदी, सूर्य कांत द्विवेदी, करुणेश पाण्डेय,मीरा चौधरी, इश्तियाक अहमद, विपिन शुक्ला ,अरुण शुक्ला,अरुण द्विवेदी,राघवेंद्र पांडे, सर्वेश कुमार वर्मा ,पीयूष मिश्रा,विपुल गुप्ता, कम्प्यूटर आपरेटर राकेश प्रकाश श्रीवास्तव सहित कई शिक्षक एवम् संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment