<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, September 5, 2024

सैनिक स्कूल के उद्घाटन अवसर पर उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर हुई बैठक



गोरखपुर। गोरखपुर फर्टिलाइजर स्थित सैनिक स्कूल के उद्घाटन के दृष्टि व  उपराष्ट्रपति के प्रथम आगमन के निमित्त तैयारी बैठक आयोजित हुई। 

भारतीय जनता पार्टी जिला व महानगर के संयुक्त तत्वावधान में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगामी 7 सितंबर 2024 को होने वाले आगमन और कार्यक्रम की तैयारी बैठक ऐनेक्सी भवन सभागार तारामंडल में अयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने कहा कि यह पूर्वी उत्तरप्रदेश का पहला सैनिक स्कूल है जिसका सुव्यवस्थित अनूशासित जीवन जीने में बड़ा योगदान है। सैनिक स्कूल उद्घाटन एक बड़ा कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम भव्यता के साथ गरिमामयी और ऐतिहासिक होनी चाहिए।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह,  विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, महेंद्र पाल सिंह, फतेहबहादुर सिंह, विमलेश पासवान,  राजेश श्रिपाठी, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विशवजिताशू सिंह आशू डॉ सत्येंद्र सिंन्हा , पुष्प दंत जैन सहित विभिन्न व्यापारिक संगठन, समाजिक संगठन, के प्रमुखगण  व महानगर व जिला पदाधिकारीगण, पार्षदगण व पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, उमेश मद्धेशिया अध्यक्ष गोरखपुर किराना कमेटी, नितिन कुमार जायसवाल जिलाध्यक्ष गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन, राजीव रस्तोगी, अध्यक्ष, गोरखपुर इलेक्ट्रिकल्स एसोसिएशन, मनीष सर्राफ, अध्यक्ष चेंबर ऑफ टेक्सटाइल, गणेश वर्मा अध्यक्ष गोरखपुर सराफा मंडल, योगेंद्र दुबे अध्यक्ष दवा विक्रेता समिति ,भोला अग्रहरि क्षेत्रिय संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, निखिल मोटानी,रितेश जायसवाल , देवेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश शर्मा, रमेश प्रताप गुप्ता, रणविजय शाही, जितेंद्र चौधरी जीतू, पदमा गुप्ता,गोरव तिवारी, अमिता गुप्ता, रंजूला रावत, अशोक गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, मनोज अग्रहरि, अवधेश अग्रहरि, श्वेता श्रीवास्तव, सत्यार्थ मिश्रा, कृष्ण कुमार, सुरेन्द्र चौबे, अजमेर आलम, रमेश चंद्र गुप्ता, सिद्धान्तों घोष, सतसुकृत, आनंद अग्रहरि, अष्टभुजा श्रीवास्तव, विशाल गुप्ता, अमितेशवर पाण्डेय, चंद्र पाल सिंह राही, अमित कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages