लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल मंे 13 से 27 सितम्बर 2024 तक मनाये जाने वाले हिंदी पखवाड़ा के अन्तर्गत आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददेशीय हाल में राजभाषा अधिकारी के निर्देशन में ’हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों के रेल कर्मियांे ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इसी क्रम में लखनऊ स्थित कोचिंग डिपों के सभागार में सीडीओ/समाडि प्रमोद कुुमार की अध्यक्षता में तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ’ब्रेक बाइंडिंग’ विषय पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुश्री चंदा डे ने व्याख्यान दिया।
इसी परिप्रेक्ष्य में बहराइच स्टेशन स्थित मनोरंजन संस्थान में सहायक मण्डल इंजीनियर ए.के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ’विद्युतकर्षण वितरण का अनुरक्षण और उसके दौरान बरती जाने वाली सावधानियां’ विषय पर ए.पी. कौलिक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/टीआरडी ने बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन ए.के. श्रीवास्तव द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक के हिन्दी दिवस संदेश 2024 का वाचन किया गया।
No comments:
Post a Comment