बस्ती। शहर स्थित एपीएन पीजी कॉलेज में मंगलवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां शिक्षकों और वक्ताओं समेत बीए प्रथम वर्ष व बीकाम प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने विषय, पाठयक्रम व उससे सम्बंधित सहपाठ्य क्रम और कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में विधिवत जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के नई शिक्षा नीति के समन्वयक प्रो. राजेंद्र बौद्ध ने किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राजीव सिंह, डॉ. एपी शुक्ल, डॉ. एएन भारती, डॉ. ब्रजेश दूबे, विशाल सिंह, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. बलराम चौधरी, डॉ. विनोद कुमार सिंह, कार्यालय अधीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, विजय कुमार कर पाठक, शिवम श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, हरिमोहन दूबे व विनय कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment