गुरुओं का सम्मान बढ़ाएं ।
शिक्षक सर्वोपरि होता है ।
वह बच्चों का भाग्य विधाता ।
मातु पिता से बढ़कर है वह ।
शिक्षक सचमुच जीवन दाता ।
शिक्षक जीवन का दर्शन है ।
शिक्षक का करिए सम्मान ।
वह अपने शिष्यों के उर से ।
करता जड़ता का अवसान ।
शिक्षक हमको योग्य बनाता ।
शिक्षक पर हम बलि बलि जाएं ।
आओ ! शिक्षक दिवस मनाए ।
शिक्षक है सच का अन्वेषी ।
शिक्षक त्याग दया की मूर्ति ।
शिक्षक भर देता है वर्मा ।
बच्चों के भीतर स्फूर्ति ।
शिक्षक है प्रकाश की कुंजी ।
शिक्षक जीवन का आधार ।
पूरे मनोयोग से वर्मा ।
करिए शिक्षक का सत्कार ।
प्रेषित करता आज बधाई ।
वर्मा जन जन तक पहुंचाएं ।
आओ शिक्षक दिवस मनाए ।
डा. वी. के. वर्मा
आयुष चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय बस्ती
No comments:
Post a Comment