- दरिया खां मोहल्ले में लाइलाज बना जलजमाव
बस्ती। शहर के बीचोबीच स्थित दरिया खां मोहल्ले में जब भी हल्की बरसात होती है तो जलजमाव का सामना करना पड़ता है। स्थिति यह है कि बृहस्पतिवार से रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बरसात से मुख्य सड़क पर जलभराव बना हुआ है। यहां के नागरिकों ने इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए नगर पालिका प्रशासन से गुहार लगाई है।
![]() |
दरिया खां मोहल्ले में सड़क पर भरा पानी |
शहर के वार्ड नंबर 9 पिकौरा दत्तूराय के दरिया खां मोहल्ले में गांधीनगर मुख्य मार्ग से जाने वाली सड़क सीधे मालवीय रोड को जोड़ती है। यहां हरिजन टोला से लेकर करतार टॉकीज तक बरसात होने के कारण लंबे समय से जलभराव होता रहता है। यह समस्या अभी भी बनी हुई है। इसका प्रमुख कारण यहां जलनिकासी का कोई भी वाजिब इंतजाम न हो पाना है। जो नालियां बरसों पहले बनी हैं, उनका बड़े नाले में कनेक्शन न होने के कारण जलजमाव बना रहता है। इधर बृहस्पतिवार से शुरू हुई बरसात ने यहां का नजारा ही बदल कर रख दिया है। हर बार यहां जब नगर पालिका प्रशासन सड़क की मरम्मत करवाता है तो नागरिक जलनिकासी के लिए नाली निर्माण की मांग करते हैं लेकिन पालिका के जिम्मेदार इस समस्या का समाधान नहीं करते हैं। यहां के नागरिक मोहम्मद रफीक, पूर्व सभासद शादाब अफसर, अजय सिंह बाबी, शमशाद आलम, मोहसिन खान व मीना देवी आदि ने बताया कि इसके लिए हम लोगों ने पालिका कार्यालय जाकर भी शिकायत किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। यहां जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण पूरी सड़क जलमग्न होती रहती है। इससे जलजनित बीमारियों का खतरा बना रहता है। इन लोगों ने पालिका प्रशासन से जलनिकासी की व्यवस्था करवाने की मांग किया है। नगर पालिका की चेयरमैन नेहा वर्मा ने बताया कि मौके का निरीक्षण करवाकर जलनिकासी की व्यवस्था बनाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment