बस्ती। नगर पालिका क्षेत्र में पार्किंग का इंतजाम न होने से प्रमुख बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है, बावजूद इसके नगर पालिका के जिम्मेदार कोई ठोस नहीं निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।
मंडल मुख्यालय पर गांधीनगर व मालवीय रोड जैसे दो प्रमुख मार्गों से वाहनों का आवागमन होता है। इन्हीं मार्गों पर ही मुख्य बाजारों में खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग रोजाना पहुंचते हैं। शास्त्री चौक से रोडवेज के बीच गांधीनगर बाजार में सुबह होते ही बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन शुरू हो जाता है। जिसका नतीजा यह होता है कि देर शाम तक लगभग तीन किलोमीटर लंबे बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। तकरीबन तीन साल पहले नगर पालिका के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी व यातायात उप निरीक्षक कामेश्वर सिंह ने शास्त्री चौक, कंपनीबाग व राजकीय इंटर कॉलेज के सामने तीन पार्किंग स्थलों का चयन किया और इसे संचालित करने के लिए अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में लगे गए। बावजूद इसके अभी तक न तो पार्किंग स्थलों को अस्तित्व में लाया जा सका और न ही जाम पर ही कोई रोक लगाई जा सकी। यही नहीं जो पार्किंग स्थल चयनित व चिन्हांकित किए गए थे, वह दोबारा अतिक्रमण की चपेट में आ गए। नतीजतन पूरा गांधीनगर क्षेत्र अभी भी भीषण जाम की चपेट में रहता है। यहां वाहन चालक अपने वाहन को सड़क पर खड़ी करने को मजबूर रहते है। पुलिस वाहनों का चालान काटकर अपना पल्ला झाड़ लेती है और जाम का कोई स्थायी समाधान नहीं हो सका है।
पार्किंग स्थलों को नए सिरे से संचालित किया जाएगा
नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बताया कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चयनित पार्किंग स्थलों को नए सिरे से संचालित करवाया जाएगा। पार्किंग स्थलों का संचालन शुरू होते ही जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment