<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 6, 2024

शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित हुई विभूतियां

बस्ती। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद और पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एवं पैरा मेडिकल कालेज द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में  गौतमबुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि डा. आर.जी. सिंह ने कहा कि शिक्षक की भूमिका कभी समाप्त नहीं होती। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्म दिन पर शिक्षकों को एक अवसर दिया है कि वे इस दिवस पर आत्म समीक्षा करेें। अध्यक्षता करते हुये पूर्व प्रधानाचार्य डा. रामनरेश सिंह मंजुल ने शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि शिक्षक के हाथों में देश का भविष्य पलता है। कार्यक्रम संयोजक एवं  पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एवं पैरा मेडिकल कालेज के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि उन्होने बाल्यवस्था में शिक्षा के अभाव को देखा है। इसी सोच के चलते उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में गोटवा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में बालक बालिकाआंें के लिये विद्यालय स्थापना के साथ ही फार्मेसी और चिकित्सा के क्षेत्र में संस्थान की स्थापना कराया जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिये भटकना न पड़े। कहा कि माता-पिता के बाद गुरू ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका में होते हैं जो हमें दिशा देते हैं।
कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. विजय वर्मा, बेगम खैर की प्रधानाचार्य मुस्लिमा खातून, डा. के.पी. मिश्र, डॉ. गिरजेश श्रीवास्तव, राम कोमल सिंह, राकेश मिश्र, भगवान सिंह, संजय सिंह, श्रीनेवास, आर.के. सिंह, श्यामलाल वर्मा, जगनरायन वर्मा, इन्द्रसेन चौधरी, सविता श्रीवास्तव, रामदेव वर्मा, शिवपूजन मिश्र, उमाशंकर यादव, विक्रमाजीत यादव, राम सहाय, अमरेश चौधरी, रामबचन के साथ ही कुल 47 शिक्षकों, शिक्षा विदों को उनके योगदान के लिये, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages