- दस करोड़ से तैयार होगा नर्सिंग कॉलेज, जारी हो चुके हैं दो करोड़ रुपए
- चुनाव के कारण हुआ विलंब, नहीं हो सकी थी टेंडर की प्रक्रिया, पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी होगी दूर
बस्ती। अब मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के साथ ही नर्सिंग की पढ़ाई की सुविधा भी मिलने लगेगी। शासन की ओर से गुरू वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण शुरू हो चुका है। भवन निर्माण की जिम्मेदारी यूपीसिडको को सौंपी गई है। विभागीय इंजीनियर इस कॉलेज के निर्माण के लिए जुट गए हैं ताकि साल भर में यानी कि दिसंबर 2025 तक इस कॉलेज का निर्माण पूरा किया जा सके। भवन निर्माण की अनुमानित लागत 10.98 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। जिसमें दो करोड़ रुपए भी उपलब्ध हो गए हैं।
जिले के गुरु वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में पैरा मेडिकल स्टॉफ की कमी को दूर करने की पहल की गई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन अपने स्तर से पढ़ाई कराकर नर्सिंग स्टाफ तैयार करेगा। यहां पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अपने ही कॉलेज में नौकरी देगा। जिसको लेकर शासन ने गंभीरता दिखाते हुए बीते वर्ष के 30 दिसंबर 2023 को इस मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण करवाने के लिए यूपीसिडको व उप्र राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड लखनऊ यानी कि यूपीआरएनएनएल को कार्यदायी संस्था नामित कर दो करोड़ रुपए भी जारी कर दिया था
इसी बीच चुनाव आदि विभिन्न कारणों से इसके निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया नहीं पूरी हो सकी थी। इधर प्रक्रिया पूरी होने के बाद बरसात के कारण जलभराव की स्थिति आ गई थी। जिसके सूखने के बाद अब जाकर निर्माण कार्य शुरू हो पाया है।
समय व गुणवत्ता से पूरा होगा नर्सिंग कॉलेज का निर्माण
यूपी सिडको के अधिशासी अभियंता आशुतोष द्विवेदी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए सहायक अभियंता अशोक तिवारी व अतुल द्विवेदी की टीम को लगाया गया है। जिन्हें दिसंबर 2025 तक हर हाल में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। मेरे स्तर पर लगातार निगरानी भी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment