बस्ती। शहर स्थित एपीएन पीजी कॉलेज के शिक्षक डॉ. राजेंद्र बौद्ध को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत किया है। सुआक्टा के पदाधिकारियों ने समारोह आयोजित कर उनका स्वागत किया।
सुआक्टा यानी कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. त्रिलोकी नाथ ने कहा कि शिक्षा, शोध व सामाजिक क्षेत्र में डॉ. बौद्ध के योगदान की सराहना की जाती है। शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज के शिक्षक इकाई संघ के अध्यक्ष प्रो. राजेश सिंह व महामंत्री डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. बौद्ध विविध प्रतिभाओं से संपन्न हैं इसलिए यह सफलता उनके लिए यथोचित उपहार है। शिवहर्ष किसान इंटर कॉलेज के एनसीसी प्रभारी जीतेंद्र शाही व डॉ. सिद्धार्थ कुमार आदि ने उनकी उपलब्धियों को गिनाया। इस मौके पर डॉ. हरि नारायण चौहान समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment