लखनऊ। स्वच्छता ही सेवा-2024 मिशन के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर केन्द्रित विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत आज लखनऊ मण्डल के गोरखपुर जं0, गोण्डा जं0, खलीलाबाद, आनन्दनगर, बढ़नी एवं ऐशबाग स्टेशनों पर गहन साफ-सफाई हेतु ‘स्वच्छता शपथ, सफाई मित्र स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर, श्रमदान आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा गोरखपुर स्थित विद्युत लोको शेड, स्टेशन परिसर तथा प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय गोण्डा में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया।
इसी क्रम में लखनऊ मण्डल के कार्मिक विभाग द्वारा बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्थित मनोरंजन केन्द्र मंे स्वच्छता विषय पर बच्चों के लिए निबन्ध प्रतियोगिता तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के क्रम में बढ़नी, आनन्दनगर स्टेशनों पर रेल कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जनजागरण अभियान चला कर कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुये आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
No comments:
Post a Comment