<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, September 16, 2024

demo-image

अस्पताल के नाम पर लोगों ने बना लिया गोरख धंधा

- असनहरा सीएचओ  खुद को बता रही स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
IMG-20240916-WA0011

बस्ती। जनपद के भानपुर तहसील क्षेत्र के दुबौली चौराहा से तुषायल मार्ग पर लगभग 100 मीटर जाने के बाद जीवन पाली क्लीनिक अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। अस्पताल संचालन का प्रचार प्रसार भी जोरों से किया जा रहा है। बैनर में बड़े डाक्टरों का नाम लिखा गया लेकिन सबसे बड़ी बात यह की भानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सीएचओ रेखा यादव कार्यरत हैं। वहीं जीवन पाली क्लिनिक के अस्पताल के बैनर में डाक्टर रेखा यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ बताया गया है। इस संबंध में जब भानपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी/अधीक्षक डॉक्टर सचिन चौधरी से हमारे संवाद सूत्र की फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया की सीएचओ रेखा यादव असनहरा स्वास्थ्य केंद्र पर पर तैनत हैं। आम जनता की बात मानें तो वह सभी प्रकार का की बीमारी का दवा भी किया जाता है । महिला संबंधित सभी प्रकार की दवाएं की जाती है। महिलाओं की डिलीवरी भी करवाने की व्यवस्था है। रेखा यादव ने बताया की वह अस्पताल मेरी बहन बीना यादव का है और हम दोनों बहन वहां पर रहते हैं और नॉर्मल डलीवरी भी करवाते हैं। जिसका चार्ज पांच हजार से छः हजार लेते हैं। ड्यूटी के टाइम पर अपने केन्द्र पर रहते हैं। ड्यूटी खत्म होने पर हम वहां जाते हैं और महिला से संबंधित दवा करते हैं। इस संबंध मुख्य चिकित्साधिकारी से फोन पर जब बात हुई तो उन्होंने कहा की अगर इस तरह की बात है ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages