लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में हिंदी पखवाड़ा के अन्तर्गत आज गोरखपुर जं0 स्टेशन पर स्थित एसी लाउंज में स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ शिवदास पाण्डेय, प्रवक्ता (हिंदी) द पिलर्स पब्लिक स्कूल, सिविल लाइंस, गोरखपुर ने ’हिंदी की उपयोगिता, वर्तमान और भविष्य’ विषय पर अत्यंत ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। इसके पश्चात स्टेशन प्रबंधक ने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक का ’हिंदी दिवस संदेश-2024’ वाचन किया तथा सरकारी कामकाज में यथासंभव शत-प्रतिशत हिंदी का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात ’अमृत भारत स्टेशन योजना’ विषय पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर/वरिष्ठ अनुवादक ने किया। इस अवसर पर पंकज रावत, वरिष्ठ अनुवादक, कार्यालय अधीक्षक शशांक शंकर मिश्र तथा बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment