<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, September 17, 2024

demo-image

पीएम मोदी के जन्मदिन पर गरीब नवाज की दरगाह में आज रात बनेगा विशेष लंगर

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में बड़ी देग में लंगर बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात 10 बजे दरगाह में मौजूद बड़ी देग में चार हजार किलो शुद्ध शाकाहारी मीठे चावल बनाए जाएंगे।
.com/img/a/

पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए दरगाह कमेटी ने इस देग को बनाने का ऐलान किया है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पहली बार किसी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर इतना बड़ा आयोजन हो रहा है।
दरगाह के गद्दीनशीं और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पिछले 550 सालों से चार हजार किलो वाली एक बड़ी देग रखी हुई है, जिसमें शाकाहारी लंगर बनाया जाता है। इस देग में पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर लंगर बनाया जाएगा। इस लंगर को बनाते समय कुछ चीजों का खास ख्याल रखा गया है, ताकि हर धर्म के लोगों को ये लंगर बांटा जा सके।
उन्होंने बड़ी देग का जिक्र करते हुए कहा, सदियों से इस देग में शाकाहारी भोजन बनाया जा रहा है। इस देग में लंगर बनाने के लिए अलग-अलग धर्मों के श्रद्धालु भी चढ़ावा देते हैं। आज जो लंगर बनाया जाएगा, उसे आसपास के इलाकों में बांटा जाएगा। इंडियन माइनॉरिटी और चिश्ती फाउंडेशन इस लंगर को बनाने में सहयोग कर रही है। हम पीएम मोदी की सेहत के लिए भी दुआ करेंगे।
वहीं, दरगाह से जुड़े हुए साहिबजादा अफशान चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पीएम मोदी अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन को देखते हुए आज लंगर बनाया जाएगा, जो सभी श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा। साथ ही उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ भी की जाएगी।
बता दें कि अजमेर दरगाह में रखी जिस देग में चार हजार किलो लंगर बनाया जाएगा, उसे मुगल बादशाह अकबर ने अपनी मन्नत पूरी होने के बाद साल 1568 में भेंट किया था। इस देग में मीठे चावल या हलवा ही बनाया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages