<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, September 26, 2024

आयुक्त सभागार मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक का हुआ आयोजन

बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने आयुक्त सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मण्डल के प्रत्येक जनपद द्वारा नये सिरे से रोड सेफ्टी एक्शन प्लान तैयार कर आगामी माह में हरसंभव प्रयास जैसे-रोड इंजीनियरिंग, दुर्घटना पर रैपिड रिस्पांस, गोल्डेन ऑवर में बेहतर ट्रामा केयर सुविधा तथा प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही एवं व्यापक जन-जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायें। उन्होने निर्देश दिया कि ब्लैक स्पाट, अवैध कटों को चिन्हित करते हुए एन.एच.आई. तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उसे पूर्ण करायें। ट्रैफिक पुलिस अवैध अतिक्रमण को हटाने में विशेष सतर्कता बरतें। सभी के समन्वय प्रयास से निश्चित रूप से सड़क दुर्घटना में कमी आयेंगी तथा घायलों को अल्पसमय में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेंगी।


आई.जी. आर.के. भारद्वाज ने कहा कि जनपदों में बिना परमिट एवं बिना लाइसेंस के चल रहे वाहनों को विद्यालय प्रबंधन एवं प्राधानाचार्यो से वार्ता कर वाहन फिटनेस एवं परमिट प्राप्त करायें अन्यथा की स्थिति में वाहनों का चालान एवं सीज करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रत्येक नागरिक जो कि रोड टैक्स जमा कर रहा है, सड़क पर चलते समय उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी समिति में सम्मिलित सभी अधिकारियों की है। इसके प्रति लापरवाही कदापि ना करें। बैठक से पूर्व सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक बिन्दुओं के प्रगति की समीक्षा अधिकारीगण अवश्य कर लें।

बैठक में उपस्थित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एवं हाईवे देवदूत प्रमोद ओझा ने सुझाव दिया कि सड़को पर संकेतांक तथा स्पीड लिमिट का साइन बोर्ड लगाया जाना अतिआवश्यक है। इससे सड़क दुर्घटना में निश्चित रूप से कमी आयेंगी। उन्होने एंबुलेन्स की उपलब्धता तथा घायलों को अस्पताल पहुॅचाने वाले नेक व्यक्तियों को पुरस्कृत किए जाने के संबंध में भी कार्यवाही किये जाने का सुझाव दिया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश के क्रम में अवगत कराया कि शीघ्र ही 5-5 गुड सेमेरिटन चिन्हित कर पुरस्कृत किये जायेंगे।

बैठक में एडीएम प्रतिपाल चौहान, आरटीओ रविकान्त शुक्ला,  एआरटीओ सिद्धार्थनगर सुरेश कुमार एवं संतकबीर नगर प्रियम्बदा सिंह,  एआरएम रोडवेज आयुष भटनागर, सभी सीओ तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages