- ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर सामूहिक श्रमदान से किया जायेगा साफ - डीएम
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम की सफलता के लिए जनजागरूकता एवं जनभागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। सभी लोग प्रशासन के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें। इस अवसर पर उन्होंने ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ का स्वच्छता शपथ भी सभागार में उपस्थित लोगों को दिलाया।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि हम सभी लोग व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ ही सामूहिक व सार्वजनिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तो शपथ लेने का यह संकल्प चरितार्थ होगा। आज देवालय से ज्यादा स्वच्छ शौचालय की जरूरत है।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि हम सभी लोग व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ ही सामूहिक व सार्वजनिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तो शपथ लेने का यह संकल्प चरितार्थ होगा। आज देवालय से ज्यादा स्वच्छ शौचालय की जरूरत है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विकास भवन परिसर में प्रतीकात्मक रूप से सफाई अभियान का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक पंचायत राजा शेर सिंह ने किया।
इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सी0एस0, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि गुलाब चंद्र सोनकर, विधायक हर्रैया प्रतिनिधि सरोज मिश्र, सदर प्रतिनिधि मो0 सलीम, डीपीआरओ रतन कुमार, अरूण कुमार, एसीएमओ ए0के0 चौधरी, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक भानु प्रताप त्रिपाठी, कार्यकारी अधिकारी मत्स्य संदीप वर्मा, आकांक्षा, एबीएसए सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment