<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, September 14, 2024

स्वच्छता ही सेवा अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर सामूहिक श्रमदान से किया जायेगा साफ - डीएम

बस्ती। ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा विकास भवन सभागार में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्वच्छता में जन भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता तथा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन प्रमुख तीन बिन्दु इस कार्यक्रम में शामिल हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वभाव स्वच्छता व संस्कार में स्वच्छता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पवित्रता देवत्व के समीप है। कार्यक्रम के दौरान जनपद के सभी परम्परागत और चुनौतीपूर्ण कचरा स्थलों (ब्लैक स्पॉट) को चिन्हित किया जायेगा तथा सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ किया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तर व विकास खण्ड स्तर से इसकी सूचना प्राप्त कर फोटोग्राफ्स वेबसाइट पर आनलाइन भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों एवं सार्वजनिक उपक्रमों, गंदे स्थलों का चुनाव करके स्वच्छता लक्षित इकाई के रूप में चयनित करते हुए 1 अक्टूबर 2024 तक निरन्तर अभियान का संचालन किया जायेगा।


     
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम की सफलता के लिए जनजागरूकता एवं जनभागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। सभी लोग प्रशासन के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें। इस अवसर पर उन्होंने ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ का स्वच्छता शपथ भी सभागार में उपस्थित लोगों को दिलाया।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि हम सभी लोग व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ ही सामूहिक व सार्वजनिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तो शपथ लेने का यह संकल्प चरितार्थ होगा। आज देवालय से ज्यादा स्वच्छ शौचालय की जरूरत है।
     
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विकास भवन परिसर में प्रतीकात्मक रूप से सफाई अभियान का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक पंचायत राजा शेर सिंह ने किया।
      
इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सी0एस0, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि गुलाब चंद्र सोनकर, विधायक हर्रैया प्रतिनिधि सरोज मिश्र, सदर प्रतिनिधि मो0 सलीम, डीपीआरओ रतन कुमार, अरूण कुमार, एसीएमओ ए0के0 चौधरी, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक भानु प्रताप त्रिपाठी, कार्यकारी अधिकारी मत्स्य संदीप वर्मा, आकांक्षा, एबीएसए सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages