बस्ती । रेल लाइन पर गाड़ियों के पटरी से उतरने की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने रेल पटरियों का निरीक्षण रात्रि गस्त के दौरान किया।
आये दिन भारत की रीढ की हड्डी कही जाने वाली भारतीय रेल को डीरेल करने की घटनाये सामने आ रही है इसी के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सीओ सिटी, थाना प्रभारी और जवानों ने रेलवे ट्रैक पर गश्त किया। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये आसपास के लोगो को बुलाकर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने सम्बन्धित बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया। स्थानीय लोग को बताया कि रेल लाइन सुरक्षा व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की। जनता से निरन्तर संवाद बनाये रखने के लिए मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया गया। यह कदम आए दिन रेलवे लाइन पर पत्थर व अन्य कठोर सामान रखने को लेकर उठाया गया।
No comments:
Post a Comment