<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, September 17, 2024

प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिलाया शपथ

बस्ती। प्रदेश के मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले व जनपद के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत तिलकपुर, विकासखंड कप्तानगंज में साफ-सफाई किया तथा लोगों को शपथ दिलाया और कहा कि हर व्यक्ति को अपने आस-पास साफ सफाई बनाए रखना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि यह विशेष स्वच्छता अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जायेंगा। इसके पूर्व सर्किट हाउस पहुच कर गार्ड आफ आनर की सलामी ली।

कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की मंशा अनुरूप कार्य करें। उन्होंने सभी अधिकारी को निर्देशित किया कि सरकार की जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं हैं, उसका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अवश्य मिले। उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि समस्या लेकर आते है, तो उसे गंभीरता से सुनते हुए उसका निस्तारण किया जाए।
बाढ़ से हुई काटन की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर यह जानकारी करे कि उनके क्षेत्र में कहाँ-कहाँ बाढ़ और काटन की स्थिति उत्पन्न होती है तथा उनके अनुरूप काटन को रोकने के लिए समस्त आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण की जाए। विद्युत विभाग के आरडीएसएस योजना की समीक्षा में अधीक्षण अभियंता विद्युत द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया।
पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क चौड़ीकरण की कार्य योजना लेकर शासन में पत्र भिजवाए। उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए समस्त थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से सुने, जमीनी विवादों को नियमानुसार निस्तारित कराये तथा फरियादियों से मृदुल भाषा में बातचीत करें। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वकर्मा सम्मान योजना, विधवा व विकलांग पेंशन से संबंधित जो भी आवेदन प्राप्त होता है, उसे युद्ध स्तर पर प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जाए।
मंत्री ने निमार्णाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कालेज निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने कार्यदायी संस्था (सीएण्डडीएस) को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के साथ शीघ्रातिशीघ्र संबंधित विभाग को हैण्डओवर करें। कार्यक्रम के दौरान विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, पूर्व सांसद हरिश द्विवेदी, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, एमएलसी प्रतिनिधि हरिशपाल सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीओ जयदेव सी.एस., एडीएम प्रतिपाल चौहान, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, डीपीआरओ रतन कुमार, बीएसए अनूप तिवारी, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, एआरटीओ पंकज कुमार तथा संबंधित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनधिगण उपस्थित रहें।    

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages