बस्ती। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति(एडवा) ने छावनी थानाध्यक्ष को हटा कर पुलिस लाइन भेजे जाने को नाकाफी बताते हुए निलंबन की कार्यवाही की मांग किया है
कोइलरा गांव में एडवा की सुंदरी के नेतृत्व चल रहे सदस्यता अभियान के दौरान पूछे जाने पर सुंदरी ने कहा की एंबुलेंस कांड की पीड़िता के साथ थाना प्रभारी सहित छावनी थाने का आचरण न केवल कानून विरोधी है बल्कि महिला विरोधी भी है। प्रकरण में सीओ सदर जांच कर रहे है हमे जांच के परिणाम की प्रतीक्षा है।इस बीच में थाना अध्यक्ष को हटा कर पुलिस लाइन भेजा जाना इंगित करता है पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गंभीरता को समझा है। उसी के अनुरूप हमे कार्यवाही की अपेक्षा है।
सदस्यता के बारे में पूछे जाने पर इंद्रावती ने बताया की एडवा संगठन में 15 वर्ष की युवती सहित कोई भी महिला सदस्य बन सकती है।सदस्यता की अवधि वर्ष भर की होती है।अगले वर्ष पुनः नवीनीकरण और नई सदस्यता का कार्यक्रम चलेगा। वर्तमान वर्ष के सदस्यता अभियान के अंतिम चरण में कोइलरा में लगभग 90 से ऊपर की सदस्यता हो चुकी है।महिलाए संगठन के बारे में जानकारी करने के बाद ही सदस्य बन रही है ,यह उनकी जागरूकता को दर्शाता है।
सदस्यता अभियान में कोइलरा सुंदरी सहित शिव चरण निषाद जनौस जिलाध्यक्ष, इकाई अध्यक्ष इंद्रावती, बिंदु मति, विद्यावती, विजय लक्ष्मी, सुनीता आदि शामिल रही।
No comments:
Post a Comment