<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, September 21, 2024

कला, क्राफ्ट, पेपेट्री के माध्यम से शिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन


बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में पंचम जनपद स्तरीय कला, क्राफ्ट तथा पेपेट्री के माध्यम से शिक्षण संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता के प्रभारी प्रवक्ता डॉ गोविन्द ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य शिक्षण में कला, क्राफ्ट एवं पेपेट्री के महत्व एवं उपयोगिता से जागरूक होना है। इससे शिक्षकों के सृजनात्मक क्षमताओं में विकास एवं उन्नयन होगा जो बच्चो के लिए लाभकारी होगा। बताया कि डायट में टीएलएम बैंक की स्थापना की गई है जहां जनपद के नवाचारी शिक्षक शिक्षण अधिगम सामग्री अपने सिद्धांत के साथ जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता के उपरांत परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्राथमिक स्तर में भाषा में रुधौली ब्लॉक की शांति जायसवाल, गणित में रुधौली ब्लाक की शिप्रा चौधरी, उच्च प्राथमिक स्तर सामाजिक विज्ञान में साऊंघाट ब्लॉक की अनामिका सिंह, गणित में रामनगर ब्लॉक के बालमुकुंद, विज्ञान में बहादुरपुर ब्लॉक की कल्पना सिंह प्रथम स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिले से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक मिलाकर कुल 75 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मो. इमरान खान, वन्दना चौधरी, वर्षा पटेल, अलीउद्दीन खान, कुलदीप चौधरी, कल्याण पाण्डेय, सरिता चौधरी, ऋचा शुक्ला, डॉ रविनाथ, एसआरजी आशीष श्रीवास्तव, अंगद पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, कुलदीप त्रिपाठी, अमरजीत एवं प्रशिक्षुओं में हर्षित सिंह, विवेक विश्वकर्मा, नागेश शाह, सुखबीर सिंह सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages