गोरखपुर। पीएम स्वनिधि योजना की उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘‘उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम’’ विषय पर उ0प्र0 राज्य के नगर निकायों एवं बैंको हेतु परफार्मेंस रिकनाइजेशन फार एसेस टू फाइनेंशियल इंक्लूजन एन्ड स्ट्रीट वेंडर इम्पावरमेंट 2023-24 पुरस्कार घोषित किये गये है। जिसमें नगर निगम गोरखपुर के नगर आयुक्त को दो कैटेगरी-नेशनल और राज्य कैटेगरी बेस्ट परफार्मिंग यूएलबी लोन परफार्मेंस में अवार्ड घोषित किया गया है। उक्त अवार्ड 11 सितम्बर 2024 को उपराह्न 01ः00 बजे विशाखा सभागार, स्थानीय निकाय निदेशालय उ0प्र0 , सेक्टर 7, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ में मंत्री ,नगर विकास एवं नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा नगर आयुक्त को प्रदान किया जायेगा।
उक्त योजना के अन्तर्गत नगर निगम गोरखपुर में 32424 लाभार्थियों को प्रथम ऋण (10,000) वितरित हुआ है, 9701 लाभार्थियों को द्वितीय ऋण (20,000) वितरित हुआ है और 1010 लाभार्थियों का तृतीय ऋण (50,000) वितरित हुआ है। प्रथम ऋण पाये हुये 90% लोगों की सोशियो इकोनोमिक प्रोफाइलिंग की जा चुकी है साथ ही 8 अन्य केन्द्रीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment