- तीनों जिलों के जजेज कॉलोनियों में बनेंगे हॉस्टल, बस्ती में तलाश हो रही जमीन
- स्थानांतरित होकर जिलों में आने वाले अधिकारियों को नहीं मिल पाता सरकारी आवास
बस्ती। मंडल के तीनों जिलों में अब पांच मंजिला ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर में हॉस्टेल के लिए भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है लेकिन बस्ती में अभी जमीन की तलाश जारी है। इससे गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर आने वाले अधिकारियों को तत्काल सरकारी आवास की सुविधा मिलने लगेगी।
मंडल में सरकारी आवासों की कमी है। ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि गैर जनपदों से स्थानांतिरत होकर आने वाले अधिकारी आवास न मिल पाने के कारण महीनों तक होटल, सर्किट हाउस व किराए का आवास लेकर रहने को मजबूर होते हैं। यह समस्या सिर्फ बस्ती जिले में ही नहीं, बल्कि बस्ती से अलग हुए मंडल के संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर जिलों में भी देखने व सुनने को मिलता है। ऐसे में अधिकारी जिला प्रशासन से लेकर शासन तक गुहार लगाते रहते है लेकिन कई कारणों से उन्हें आवास नहीं उपलब्ध हो पाता है। इस समस्या को शासन ने गंभीरता से लिया है और पीडब्ल्यूडी भवन खंड को जजेज कालोनियों में जमीन तलाश कर ट्रांजिट हॉस्टल निर्मित करने का निर्देश दिया है। बस्ती के जजेज कॉलोनी में अभी जगह का चिन्हांकन नहीं हो सका है, जबकि मंडल के नए जिले संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर में भूमि की तलाश पूरी हो चुकी है।
- पांच मंजिला बनेगा ट्रांजिट हॉस्टल
पीडब्ल्यूडी भवन खंड के सहायक अभियंता अखिलेश सिंह व जेई आरपी चौधरी के अनुसार ग्राउंड फ्लोर को लेकर कुल पांच मंजिला ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण मंडल के तीनों जिलों में किया जाएगा। इसमें हर मंजिल पर चार-चार डबल बेड रूम समेत मेस व सभी मंजिलों पर 18 सुइट का भी इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इससे ट्रांजिट हास्टल की बेहतर सुविधा मिलेगी।
No comments:
Post a Comment