बस्ती। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा खेल शिक्षक व प्रशिक्षकों को खेल के क्षेत्र में उनके बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन मिश्रौलिया स्थित दी आशा होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की खेल सचिव संतोष यदुवंशी, आईआईटी दिल्ली के खेल कोच नीरज चौधरी, समाजसेवी सरोज मिश्र, भावेष पाण्डेय, पप्पू पाण्डेय, वरिष्ठ खेल शिक्षक चंद्रभूषण सिंह, कर्नल केसी मिश्र, माता प्रसाद त्रिपाठी और अमित यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में कर्नल केसी मिश्र ने कहा कि मैं भावेष द्वारा शुरू की गई पहल का शुरुआत से हिस्सा रहा हूँ और आज का यह कार्यक्रम समाज को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संदेश देगा।
सरोज मिश्र ने कहा कि हम नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ की लगातार की जा रही सकारात्मक पहलों के प्रशंसक हैं और भावेष द्वारा खेल शिक्षकों का सम्मान करना यह बस्ती में पहली बार हुआ है, इस से शिक्षकों में ऊर्जा का संचार होगा।
संगठन के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने कहा कि इसे सम्मान कार्यक्रम से आगे बढ़कर आभार कार्यक्रम के रूप में देखना चाहिए, हम आभारी हैं कि खेल शिक्षकों के जो आज बस्ती में खेल की आत्मा हैं, आज की युवा पीढ़ी के लिए समर्पित खेल शिक्षक ही मार्गदर्शक हैं और इनके कारण ही आज खेल जगत में खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। यह तो एक शुरुआत हुई है आगे बस्ती के खेल शिक्षकों के साथ मिलकर एसोसिएशन खेल के उत्थान के लिए अनवरत कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन विवेक मणि त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूम से रमेश कुमार चौरसिया, राकेश प्रताप सिंह, रवि प्रकाश पांडे, सूर्यभान उपाध्याय, कृष्णा विजय, कृष्ण कुमार पाठक, संजय कुमार, कमर खलील अंसारी, आशीष श्रीवास्तव, रामतल यादव, अशोक कुमार सिंह, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार यादव, शैलेंद्र धर द्विवेदी, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, गीता उपाध्याय, सुशील कुमार चौधरी, शैलेंद्र कुमार, विवेक कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार यादव, विनोद कुमार गुप्ता, राम सिंह, रणधीर सिंह, अमित तिवारी, शिल्पी श्रीवास्तव आदि खेल शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment