संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम मे आज खाद, बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव द्वारा किया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान उर्वरकों की गुणवत्ता, नियंत्रण एवं कालाबाजारी रोकने हेतु तहसील खलीलाबाद स्थित 30 प्रतिष्ठानों मे छापामारी की कार्यवाही की गई। ब्लॉक बघौली तथा सेमरियावा में डा0 ब्रजेश चौधरी तकनीकी सहायक ग्रुप1 एवम अजयदीप तकनीकी सहायक ग्रुप1 की संयुक्त टीम द्वारा छापामारी की गई। उर्वरक के 5 नमूने एवम् बीज के 5 नमूने संग्रहित कर 4 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया, जिनमे किसान एंटरप्राइजेज, भुजैनी शाकिर अली खाद बीज भंडार, मौर्य बीज भंडार, मीरगंज , हैदराबाद बीज भंडार,खलीलाबाद , डीसीएफ देवकली आदि दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए। इस प्रकार 1 NPS का एवम 4 एसएसपी नमूना लिया गया। बीज मे 2 धनिया, 2मेथी, 1 प्याज का नमूना लिया गया।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गुणवत्ता नियंत्रण हेतु आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए उर्वरकों की जिले में कोई कमी नही है। यदि कही समस्या आती है तो कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा समाधान कराया जायेगा।
No comments:
Post a Comment