बस्ती। जिले में अच्छा उत्पादन व बिक्री करने वाले उद्यमियों को मंडल व प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पी0एन0सिंह ने बताया कि इसके लिये उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आवेदन आमंत्रित है। उन्होने बताया कि वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक जिले में अच्छा उत्पादन कर बिक्री करने वाले तीन उद्यमियों को मण्डल स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। इसके बाद प्रदेश स्तर पर तीन उद्यमी सम्मानित होंगे।
उन्होने बताया कि मण्डल स्तर पर पहले स्थान पर रू0-15000.00, दूसरे स्थान पर रू0-12000.00 एवं तीसरे स्थान पर रू0-10000.00 और राज्य स्तर पर पहले स्थान पर रू0-40000.00, दूसरे स्थान पर रू0-30000.00 एवं तीसरे स्थान पर रू0-20000.00 का पुरस्कार दिया जायेगा। ऐसे इच्छुक उद्यमी 05 अक्टूबर 2024 तक आवेदन जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला पंचायत परिसर निकट विकास भवन बस्ती मे कर सकते है।
No comments:
Post a Comment