बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों के प्रगति का समीक्षा किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सी, डी व ई रैंक वाले विभाग प्रगति में अपेक्षित सुधार लाना सुनिश्चित करें। आईजीआरएस संदर्भों के निस्तारण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि डिफाल्टर व असंस्तुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाए। शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाए कि असंतुष्ट श्रेणी के संदर्भों की संख्या न्यून से न्यूनतम रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस के अंतर्गत प्राप्त होने वाले संदर्भों को समयबद्धता के साथ निस्तारित करें जिससे कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में न रहे।
जिलाधिकारी ने पुलिस, राजस्व, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस के प्राप्त शिकायतों का मौका मुआयना करके गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करें और यह सुनिश्चित करें कि फरियादी निस्तारण से संतुष्ट हों।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0एस0 दूबे, डीडीओ अजय सिंह, पीडीए राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी रूधौली शाहिद अहमद, सदर शत्रुघ्न पाठक, हर्रैया विनोद पाण्डेय, भानपुर आशुतोष तिवारी, ईडीएम सौरभ द्विवेदी, डीपीआरओ रतन कुमार सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment