<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, September 23, 2024

बस्ती में रेल पटरियों की निगहबानी करेंगे ट्रैक मित्र

 - ट्रेनों को डी रेल करने की कोशिश होगी नाकाम, आरपीएफ ने संभाली कमान


बस्ती। जिले में रेल पटरियों की निगहबानी अब ट्रैक मित्र करेंगे। आरपीएफ ने रेल लाइनों के किनारे बसे गांवों व कस्बों के बीच जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है और ट्रैक मित्र बना कर उनकी नैतिक जिम्मेदारी सुनिश्चित कर रहा है।

ट्रेनों को डी रेल होने से रोकने के लिए रेलवे प्रोटक्शन फोर्स यानी कि बस्ती की आरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके लिए जहां डीएम व एसपी समेत उच्चाधिकारियों ने आरपीएफ पोस्ट पर मीटिंग कर रेल लाइनों की निगरानी करने का निर्देश दिया है, वहीं रेलवे सुरक्षा के अधिकारी भी लगातार रेल पटरियों से जुड़ी बसावटों में पहुंच कर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। आरपीएफ टीम ने इसके लिए ट्रैक मित्रों को तैनात करना शुरू कर दिया है ताकि रेल पटरियों की निगरानी की जा सके। वैसे तो बस्ती क्षेत्र से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर कम से कम 20 ट्रैक मित्र तैनात किए जाने हैं लेकिन टीम ने अधिक से अधिक ट्रैक मित्र बनाए जाने के लिए जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है। जिसका नतीजा यह हुआ है कि 11 ट्रैक मित्र बन चुके हैं और 10 युवाओं का सत्यापन किया जा रहा है। टीम के अनुसार बिना पारिश्रमिक व जन कल्याण की भावना से जुड़े इन ट्रैक मित्रों के जरिए रेल पटरियों की निगरानी करवाई जा रही है। समय समय पर इन्हें रेल सुरक्षा से जुड़ी बारीकियां भी समझाई जा रही हैं। इन्हें समयानुसार सम्मानित व पुरस्कृत भी किया जाएगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि बस्ती-गोरखपुर व बस्ती-गोंडा रेल खंड पर निश्चित अंतराल पर ट्रैक मित्रों को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। इनके लिए रजिस्टर बनाया गया है और उनके मोबाइल नंबर से आने वाली सूचनाओं को सूचीबद्ध कर निगरानी करवाई जा रही है।

आरपीएफ-जीआरपी ने की पेट्रोलिंग 

बस्ती रेलवे स्टेशन पर रविवार को जीआरपी के सीओ वीके सिंह ने सुरक्षा बलों की बैठक किया और बस्ती रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 198 से ओड़वारा की तरफ ट्रैक पेट्रोलिंग किया। साथ में ट्रैक के आसपास के लोगों से अवांछनीय गतिविधि के पाए जाने पर तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अवगत कराने को कहा। इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र, जीआरपी इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप चतुर्वेदी व भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages