बस्ती। वित्तीय वर्ष-2024-25 में उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी नीति के अन्तर्गत टूल किट्स वितरण योजना में पापकॉर्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगरों एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले स्वरोजगार हेतु जनपद में 10 व्यक्तियों को पापकॉर्न मशीन निःशुल्क वितरण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी बस्ती मण्डल बस्ती की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया कि समिति द्वारा जनपद के मूल निवासी अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों से उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की वेबसाइड पर आनलाइन आवेदन 20 सितम्बर 2024 तक आमंत्रित है। प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर सत्यापनोपरान्त समिति द्वारा पात्र लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। अभ्यर्थियों के पंजीकरण/चयन से लेकर उपकरण वितरण तक की समस्त प्रक्रिया आनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से सम्पादित किया जायेंगा।
No comments:
Post a Comment