बस्ती। मंगलवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत भानपुर कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह के संयोजन में विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया। पूजन कार्यक्रम में निकाय के समस्त वाहनो उपकरणों का विधि- विधान से पूजा की गई।
इसी कड़ी में बैड़वा समय माता मंदिर पर स्थानीय नागरिकांे व श्रद्धालुओं द्वारा श्रमदान करने के साथ ही नगर पंचायत के कार्यालय परिसर में पौध रोपे गये। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान हेतु वाहनों की रैली रवाना किया गया।
कार्ययोजना में डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन, परिषदीय विद्यालयों की साफ-सफाई, छात्रों द्वारा स्वच्छता प्रतिज्ञा, साफ-सफाई, सार्वजनिक क्षेत्र बाजार की सफाई, प्लास्टिक उन्मूलन हेतु लोगों को जागरूक किया गया। 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक 155 घंटे का महासफाई अभियान चलाया जायेगा।
कार्यक्रम में अविनाश मिश्रा, वीरेन्द्र कुमार, नितीश, रवि, शिव कुमार, अनिल, योगेश, मुकेश, विनोद, आदित्य, दीपचंद, संदीप, पंकज आदि ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment