<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, September 21, 2024

कुपोषण से बचाव की दिया जानकारी


बस्ती। यूपी फोर्सेस के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा बस्ती जनपद के विकास खण्ड बहादुरपुर, परशुरामपुर, रामनगर, रूधौली एवं बस्ती सदर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत ‘पोषण वही जो हो सही’ गर्भवती महिलाओं किशोरियां एवं बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। संस्था की कार्यकर्ता सानू गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और किशोरियों में बौनेपन, कुपोषण और एनीमिया को कम करना है।
ग्रामीण विकास सेवा समिति के सचिव अम्बुज कुमार यादव ने बताया कि यूपी फोर्सेस उत्तर प्रदेश में बाल विकास एवं पोषाहार  के मुद्दों पर विशेष रूप से कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि कुपोषण देश में एक बड़ी समस्या है इस दिशा में भारत सरकार एवं राज्य सरकारे कार्य कर रही है। लोगों में कुपोषण के प्रति जानकारी के अभाव में बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास नही हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में गैर सरकारी संस्थाओं को भी एक जुट होकर सरकार  के साथ मिलकर कुपोषण पर वार करने की आवश्यकता है जिससे कुपोषण को जड़ से समाप्त किया जा सके।
संस्था की ट्रेनिंग ऑफिसर प्रिया पाण्डेय ने बताया कि पौष्टिक खानपान, पारंपरिक भोजन और मोटा अनाज जो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होते हैं, इन्हे दैनिक भोजन में सम्मिलित करना चाहिए। इस दौरान लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन मोहम्मद अशरफ, कलेक्टर लिंक वर्कर खुशबू, कंचन, सुनीता देवी, रीता भारती सहित अन्य लोगों ने जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages