- अधिकारियों की हीलाहवाली पर परिवहन निगम मुख्यालय ने जारी किया निर्देश
- यात्रियों को तो मिल जाती थी आर्थिक सहायता लेकिन संविदा चालक-परिचालकों के साथ हो रही थी उपेक्षा
- संविदा कर्मचारी संगठनों ने की थी शिकायत, अधिकारी नहीं लेते थे रुचि
बस्ती। रोडवेज बसों पर कार्यरत संविदा चालकों-परिचालकों को अब हादसा होने पर तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। परिवहन निगम मुख्यालय ने संविदा चालकों व परिचालकों की शिकायत पर सभी डिपो के एआरएम व आरएम पर नाराजगी जताते हुए तत्काल यह सुविधा उपलब्ध कराने का फरमान जारी किया है। इससे बस्ती डिपो से जुड़े 417 संविदा चालकों व परिचालकों को सीधे लाभ मिलेगा।
बस हादसों में घायल यात्रियों व उन पर तैनात चालकों-परिचालकों को उपचार के लिए परिवहन निगम यात्री राहत एवं सुरक्षा योजना नियमावली के बिंदु संख्या 12 बी के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराता है। इधर कई वर्षों से यात्रियों को तो राहत राशि मिल जाती थी लेकिन संविदा पर तैनात ड्राइवर-कंडक्टर को यह राशि या तो समय से नहीं उपलब्ध हो पाती थी, या फिर वह अधिकारियों की उपेक्षा की भेंट चढ़ जाता था। नतीजा यह हुआ कि संविदा चालक-परिचालक कर्मचारी संघर्ष यूनियन ने उच्च प्रबंधन को इस बड़ी समस्या से अवगत कराया था। समस्या को संज्ञान में लेकर परिवहन निगम मुख्यालय स्थित वाणिज्य विभाग के उप मुख्य लेखाधिकारी बिरला सिंह ने सभी डिपो के अधिकारियों को पत्र भेजकर नियमावली के अनुसार सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसमें शिथिलता की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चार सौ संविदा कर्मियों को मिलेगी राहत
डिपो पर तैनात तकरीबन चार सौ संविदा चालकों-परिचालकों को कभी हादसा होने की दशा में योजना के तहत तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही यात्रियों को भी इस योजना के तहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें शिथिलता बरतने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- आयुष भटनागर, एआरएम, बस्ती डिपो।
No comments:
Post a Comment