गोरखपुर। 19 सितंबर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कोर कमेटी की बैठक आज असुरन स्थित लाल कोठी में हुई जिसकी अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव और संचालन कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी एक राष्ट्र एक चुनाव की तर्ज पर राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन करें जिससे सभी राज्य और केंद्र के कर्मचारियों को समान वेतन और भत्ते मिलेंगे। राष्ट्रीय वेतन आयोग से केन्द्र और राज्य के बीच की वेतन संबंधी सारी विसंगतियां दूर होंगी और कर्मचारियों के वेतन विसंगति संबंधी आंदोलन अपने आप समाप्त हो जाएंगे।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे हैं परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) की खामियों को बताते हुए कहा कि या तो सरकार इन सभी खामियों को दूर करें अन्यथा कर्मचारियों को उनका हक उनकी पुरानी पेंशन ही लौटा दे।
संचालन कर रहे कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह ने सातवें वेतन आयोग के फिटमेंट फैक्टर 2.68 से 3.67 करने और डेढ़ वर्ष के फ्रीज डीए के एरियर का मामला उठाया उन्होंने कहा कि आठवें वेतन आयोग के गठन का समय आ गया है लेकिन सरकार अभी भी सातवें वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर सही नहीं की उसे शीघ्र सही करें और कोरोना कल में डेढ़ वर्ष के फ्रिज डीए का एरियर का शासनादेश भी शीघ्र जारी करें।
कार्यक्रम को परिषद के संरक्षक अशोक पांडेय और पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव अशोक पांडेय राजेश सिंह मदन मुरारी शुक्ल पंडित श्याम नारायण शुक्ल इजहार अली कनिष्क गुप्ता अनूप कुमार राजेश कुमार मिश्र रतन लाल श्रीवास्तव वरूण वर्मा बैरागी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment