संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत अंतर्जनपदीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु कुल 63 किसानों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उप निदेशक कृषि ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसान भाई गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, उत्तरांचल में सात दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिसमें उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में किसानों के द्वारा प्रशिक्षण लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय जो की कृषि क्षेत्र में अग्रणी है, से नवीन उन्नत तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर किसान भाई जनपद में कृषि क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
No comments:
Post a Comment